हरिद्वार, जुलाई 13 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल स्वयं पुलिस अधिकारियों और मातहत कर्मियों के साथ कांवड़ पटरी मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शीतल पेय व ताजे फल वितरित किए। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूरे मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उपस्थित पुलिस बल से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा, सेवा और सुरक्षा का संगम है। पुलिस बल की सक्रियता, सहनशीलता और सेवा भाव ही इस मेले की सफलता की रीढ़ है। कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी और जवान पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं। मेला शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्...