मथुरा, नवम्बर 20 -- लखनऊ में बरसाना के मां-बेटे द्वारा जहर खाकर जान देने का प्रयास करने के मामले में एसएसपी ने उनके आरोपों की जांच के लिए एसपी देहात और सीओ गोवर्धन को सौंपी है। गौरतलब है कि बरसाना के मां-बेटे (मुनेश सिंह और बलजीत सिंह) द्वारा लखनऊ में जहर खा लिया गया है। उनका आरोप है कि बरसाना में उनके प्लॉट पर कब्जा कर लिया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि बरसाना की एक महिला ने अपने पुत्र के साथ लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास किया। इसकी सूचना लखनऊ से मिलने पर मामले की जांच को एसपी देहात सुरेश चंद रावत व सीओ को भेजा है। अब तक जांच में ये बात प्रकाश में आयी है कि महिला ने आरोप लगाया कि दो वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी, उस पर कब्जा नहीं मिला है। दूसरे पक्ष का कहना है कि मकान में बिना किराया दिये रह रही थीं। खाली...