अल्मोड़ा, जून 3 -- फॉरेंसिक यूनिट चितई में तैनात उप निरीक्षक गणेश सिंह मनोला को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति मिली है। मंगलवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा और सीओ जीडी जोशी ने उनके कंधे पर तीसरा स्टार लगाते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एसएसपी ने कहा कि पदोन्नत हुए उपनिरीक्षकों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। भविष्य में भी वह इसी तरह लोगों की सेवा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...