पौड़ी, दिसम्बर 3 -- एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया है। एसएसपी ने जिले के छह पुलिस अफसरों, 49 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों के दायित्वों में फेरबदल किया है। एसएसपी ने तबादला आदेश जारी कर तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए है। एसएसपी सर्वेश पंवार ने तबादले आदेश जारी किए हैं। एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को कोतवाली श्रीनगर का एसएसआई बनाया गया है। श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी को थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार में सेवारत एसआई विनोद चरराना को प्रभारी रिपोर्टिंग बाजार चौकी कोटद्वार का दायित्व दिया गया है। प्रभारी रिपोर्टिंग बाजार चौकी कोटद्वार प्रमोद कुमार को थाना लक्ष्मण...