दरभंगा, अगस्त 6 -- लहेरियासराय। पुलिस केंद्र, लहेरियासराय में मंगलवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। निरीक्षण क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। एसएसपी ने कहा कि इस रैतिक परेड का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस और एकरूपता सुनिश्चित करना है। इस दौरान वर्दी की स्वच्छता व अनुशासन की जांच की गई। टोलीवार ड्रिल कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...