अयोध्या, सितम्बर 24 -- तारुन। थाना तारुन क्षेत्र स्थित ग्राम सभा धौरहरा कुटी में करीब एक महीने पूर्व चोरी हुए नलकूप मोटर पर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धौरहरा कुटी निवासी जयनाथ पुत्र मंगरु का नलकूप पर लगा दो फेस का मोटर अज्ञात चोर बीते एक सितंबर की रात चुरा ले गये थे। थाना तारुन पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते मुकदमा पंजीकृत नहीं सका था। इसके कारण पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...