झांसी, नवम्बर 18 -- पुलिस लाइन में हुई क्राइम मीटिंग के बाद अब पूरे मुहकमें में खलबली का माहौल है। हर थाना और हर चौकी में पुलिस कर्मी टेंशन में नजर आ रहे हैं। चूंकी मामला एसएसपी के फरमान का है तो बचा भी नहीं जा सकता और बहानेबाजी भी नहीं चलेगी। अब कुल मिलाकर काम करके दिखाना ही होगा। इसी को लेकर मंगलवार को पुलिस ओव्हर एक्टिव दिखी जिसके तहत शहर में करीब 12 ऐसे अपराधियों की धरपकड़ दोपहर तक कर ली गई जो लंबे समय से वारंट और अन्य मामलों में फरार चल रहे थे। बता दें मीटिंग के दौरान एसएसपी ने खुलासा करने में नाकाम थानेदारों को जमकर फटकार लगाई थी। उनको अल्टीमेटम देते हुए लंबित मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। लंबित एसआर मामलों की अपराधवार समीक्षा करते हुए इन्हें भी निस्तारित करने को कहा। ठंड के मौसम में चोरी, नकबजनी एवं लूट जैसी घटनाओं पर रो...