मेरठ, सितम्बर 28 -- एसएसपी आवास के लॉन से शनिवार शाम कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई। तत्काल वन विभाग को सूचना दी। टीम ने कोबरा सांप को पकड़ लिया। बाद में उसे संजय वन में छोड़ दिया। शनिवार शाम करीब पांच बजे एसएसपी डा. विपिन ताडा की पत्नी बच्चों संग आवास के लॉन में घूम रही थी। इसी दौरान एक सांप को रेंगते हुए देखा। उन्होंने तत्काल तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी। एसएसपी भी आवास पर ही थे। वह लॉन में पहुंचे। उन्होंने तत्काल डीएफओ वंदना फोगाट को सूचना दी। उन्होंने क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत को टीम समेत एसएसपी आवास भेजा। टीम ने सर्च कर कोबरा को झाड़ियों से पकड़ लिया। डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति है। उसे टीम ने संजय वन में छोड़ दिया है। सुरक्षा के चलते परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...