दरभंगा, नवम्बर 3 -- जाले। दरभंगा-सीतामढ़ी सीमा पर पुपरी और बेनीपट्टी होते हुए मधुबनी जाने वाले एसएच-52 में चंदौना एमकेएस कॉलेज स्थित एसएसटी चेक पोस्ट पर बीएसएफ और पुलिस के जवानों की ओर से 24 घंटे वाहन चेकिंग की जा रही है। इसके लिए वहां पर तैनात कर्मियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। वहां रविवार की दोपहर दंडाधिकारी हेमंत कुमार की मौजूदगी में सीओ राकेश कुमार रंजन के साथ पुलिस एवं बीएसएफ के जवान वाहन चेकिंग में तैनात थे। दरभंगा जिले के लिए यह एसएसटी चेक पोस्ट काफी अहम है। यह सड़क वहां से बसैठा और बेनीपट्टी होते हुए मधुबनी चली जाती है। वहीं दूसरी ओर यह सड़क जाले, भरवाड़ा और सिंहवाड़ा होते हुए अतरबेल में एनएच- 27 क्रॉस करते विशनपुर होते सीधे सीतामढ़ी और अतरबेल चौक से दाहिने मुड़ने के बाद मुजफ्फरपुर की ओर भी चली जाती है। इन बातों को देखते हुए ...