अल्मोड़ा, मई 24 -- अल्मोड़ा। आओ हम सब योग करें अभियान के तहत एसएसजे विवि के योग विज्ञान विभाग की ओर से निशुल्क योग शिविर लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो, स्कूलों अन्य जगहों पर इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को भी विभिन्न जगहों पर योग शिविर लगाए गए। प्रतिभागियों को आसान, प्राणायाम, मुद्रा, जप, प्रार्थना के साथ ही भक्ति योग व हास्य योग का अभ्यास कराया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड के साथ देश के विभिन्न राज्यों में भी योग शिविर लगाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...