अल्मोड़ा, जून 21 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि के अधीन आने वाले अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत परिसरों में 23 जुलाई से 21 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। विवि के कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट ने बताया कि 13 जुलाई तक चारों परिसरों में अवकाश रहेगा। इस अवकाश की अवधि में परीक्षा व प्रवेश कार्य भी होते रहेंगे। अवकाश के बाद 14 जुलाई को परिसर फिर से यथावत खुलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...