अल्मोड़ा, नवम्बर 17 -- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से अध्ययन केंद्र एसएसजे परिसर में दो दिवसीय मेला लगाया गया है। सोमवार को मेले की शुरुआत हुई। इस पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित की जा रही हैं। इसमें समाज, हिंदी, अंग्रेजी, शिक्षा, मनोविज्ञान आदि से जुड़ी पुस्तकें शामिल हैं। समन्वयक अध्ययन केंद्र प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि आज भी मेला जारी रहेगा। छात्र-छात्राएं व अन्य लोग यहां से निशुल्क पुस्तकें ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...