अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- एसएसजे परिसर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने दिव्यांगों को लेकर संवाद किया। उत्तराखंड दिव्यांगों के हितों के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को अपनाए जाने वाले नवाचारों, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पुनर्वास सेवाएं, कौशल विकास आदि के बारे में बताया। यहां परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, निदेशक शोध व प्रसार प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो अनिल कुमार यादव, प्रो. अरविंद अधिकारी, प्रो. रिजवाना सिददीकी, कुलानुशासक डॉ. दीपक, डॉ. एचआर कौशल, प्रो. रुबीना अमान, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. प्रतिभा फुलोरिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...