अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- एसएसजे में शुक्रवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे। परिसर के भवनों, प्रयोगशालाओं, कक्षों की स्थिति आदि का जायजा लिया। शुक्रवार को एसएसजे परिसर में परिसर का एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की ओर से नरेंद्र कुमार चांडिल्य निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने भवनों, प्रयोगशालाओं, कक्षों के अलावा, प्लेसमेंट कमेटी, एनईपी के तहत संचालित पाठ्यक्रमों का क्रियान्वयन, स्किल डेवलपमेंट, सरकारी ग्रांट, नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन की स्थिति आदि की जानकारी ली। परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि मॉडल कॉलेज बनाने की दिशा में यह निरीक्षण किया जा रहा है। भविष्य में एडीबी की ग्रांट मिलने पर परिसर में संरचनात्मक विकास संभव होंगे। एसएसजे मॉडल परिसर के रूप में विकसित हो सकेगा। यहां विवि के परीक्षा न...