अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- एसएसजे विवि ने सत्र 2024-25 में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले 33 छात्रों पर कार्रवाई की है। नकल करते हुए पकड़े जाने के कारण अब इन छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाएगा। एसएसजे विवि ने सत्र 2024-25 विधि पाठ्यक्रम के सम सेमेस्टरों और अन्य पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टरों की परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग प्रकरण (यूएफएम) संबंधी मामलों का निस्तारण कर दिया गया है। इसमें कुल 33 छात्र-छात्राएं परीक्षा में नकल का प्रयोग करते हुए पकड़े गए थे। विवि की उड़नदस्ता टीम ने परीक्षा के दौरान उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ा था। अब समिति ने इन मामलों पर निर्णय ले लिया है और सभी छात्रों को संबंधित प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया है। अब यह छात्र संबंधित विषय की परीक्षा अगले साल की परीक्षा के साथ देंगे। इसके साथ ही इन छा...