हरदोई, जनवरी 21 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। लोनार थाना क्षेत्र के एजा विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 20 जनवरी को शाम लगभग साढ़े छह बजे गत्थना निवासी विजय, सकरा निवासी रवि समेत तीन लोग विद्युत सब स्टेशन एजा फार्म पर पहुंचे। उप केंद्र बावन के लाइनमैन नीरज पांडेय के बारे में पूछने लगे। उप केंद्र ऐजा पर आन ड्यूटी एसएसओ असलम अली ने बताया कि नीरज पांडेय बावन में तैनात हैं। उनके बारे में यहां से जानकारी नहीं प्राप्त हो सकती। इस पर तीनों लोग भड़क गए। असलम अली के साथ मारपीट व गालीगलौज करने लगे। इन तीनों लोगों ने उप केंद्र पर रखी 18 कुर्सियां तोड़ डालीं। सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। जान से मार डालने की धमकी दी। मामले में बावन विद्युत उप खंड अधिकारी रज...