एटा, मई 2 -- थाना क्षेत्र के गांव रैद में 11 केवी लाइन पर कार्य करते हुए लाइनमैन को करंट लग गया। घायल लाइन मैन की पत्नी से बिजलीघर एसएसओ के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बीते 28 अप्रैल को जैथरा बिजलीघर पर तैनात लाइन मैन वीरेश कुमार गांव रैद में पीटीडब्लू लाइन पर कार्य करने के लिए पहुंचे। लाइन पर कार्य करने से पहले बिजलीघर पर तैनात एसएसओ रघुराज सिंह से इस फीडर को शटडाउन करने के लिए कहा। लेकिन एसएसओ ने पीटीडब्लू के स्थान पर घरेलू फीडर बंद कर दिया। जैसे ही लाइनमैन बिजली को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा वैसे ही उसे करंट लग गया और वह नीचे गिर गया। लाइनमैन की पत्नी पूनम देवी ने एसएसओ पर लारवाही का आरोप गलाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। शुक्रवार को विद्युत उपखंड अधिकारी जैथरा रोशन चौधरी ने बताया कि एसएसओ की लापरवाही को देखते हुए उसकी सं...