धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संगीत विभाग की डॉ आकांक्षा शर्मा ने स्वरचित गीत गाया। बीएड व गणित विभाग की छात्राओं ने बिनोद बाबू के जीवन और कार्यों को सभी के सामने रखा। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने बिनोद बाबू के योगदान की जानकारी दी। प्रोफेसर इंचार्ज वन बिमल मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...