धनबाद, अप्रैल 18 -- धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. बिमल मिंज ने बाबा साहेब के योगदान के बारे में जानकारी दी। कई छात्राओं ने काव्य पाठ किया तो कई ने व्याख्यान दिया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुमिता तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लड़कियों ने हिस्सा लिया। सभी ने सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा ली। मंच संचालन बीएड छात्रा स्वीटी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रिया मधुलिका एक्का ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...