धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद में सोमवार को दीपोत्सव की धूम रही। छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हस्तनिर्मित सजावटी सामान, दीया, मोमबत्ती, पूजन सामग्री समेत अन्य स्टॉल लगाए। दीपोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी व डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप ने उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने अतिथियों को छात्राओं की ओर से बनाए गए उत्पादों की जानकारी दी। अतिथियों ने छात्राओं के हस्तशिल्प उत्पाद की सराहना की। डिजाइनर दीया आकर्षण का केंद्र रहा। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज समेत सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं ने विभिन्न स्टॉल से खरीदारी की भी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...