धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद। एसएसएलएनटी में बुधवार को आईबीएम के प्रमाणित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कोर्स की उपयोगिता पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। सत्र में आईबीएम यशस्वी ग्रुप के प्रतिनिधि नरेश सिंह ने कोर्स की विशेषता और लाभ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कोर्स छात्राओं को आधुनिक तकनीक की समझ के साथ रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। एआई आधारित कौशल अब हर क्षेत्र में आवश्यक हो गए हैं। बीएड और स्नातक की छात्राओं ने कोर्स में गहरी रुचि दिखाई। मौके पर प्राचार्या और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...