धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। मौके पर विविध कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी समेत अन्य शिक्षकों ने संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। राजनीति शास्त्र विभाग की छात्राओं ने संविधान बनाने से पहले और बाद की चर्चा पर नाटक का मंचन किया। देशभक्ति गीत समेत अन्य आयोजन हुआ। प्राचार्य ने संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। मौके पर डॉ सुमिता तिवारी व डॉ प्रिया मधुलिका एक्का समेत अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...