शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में आयोजित मुमुक्षु क्रिकेट लीग के छठे दिन आर्ट-11 और एसएसएमवी-11 के बीच मैच में खेला गया। टॉस जीतकर आर्ट-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। टीम के अखिलेश कुमार ने 43 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में एसएसएमवी-11 ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9.4 ओवर में एक विकेट खोकर 147 रन बना लिए। टीम के अनिल सिंह ने 26 गेंदों पर 9 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 78 रन ठोक दिए और लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ द मैच' बने। खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, सचिव डॉ. अवनीश मिश्र सहित बड़े पैमाने पर शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...