लखीमपुरखीरी, मई 14 -- लखीमपुर। एसपी संकल्प शर्मा ने एसएसआई कोतवाली अनिल तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई सीओ की रिपोर्ट पर हुई है। उनकी जगह पर कोतवाली सदर में अभी कोई नई तैनाती नहीं हुई है। एसपी संकल्प शर्मा को एसएसआई कोतवाली अनिल तिवारी के खिलाफ विवेचना में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच उन्होंने सीओ लाइन से कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने एसएसआई कोतवाली को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पर कोई नई तैनाती नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...