बेगुसराय, मई 6 -- बरौनी। रेल प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद ट्रेन के एसएलआर कोच में आज भी रेलयात्री सफर करने में परहेज नहीं कर रहे हैं। अकेले सफर करने की बात तो दूर, साइकिल के साथ भी सफर कर रहे हैं। उनमें रेल प्रशासन का कहीं कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक एसएलआर, पेंट्रीकार,महिला व दिव्यांगजनों के कोच में अन्य यात्रियों द्वारा यात्रा करने पर जुर्माने का प्रावधान है। कार्रवाई के बावजूद आज भी ऐसे जिद्दी रेलयात्री हैं जो इस नियमों का रोज धज्जियां उड़ा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...