नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने सार्क देशों के छात्रों के लिए अपने केंद्र पर वुर्चअल कैंपस शुरू करने की घोषणा की। इसमें नए ऑनलाइन कोर्स शुरू किए गए हैं। जल्द ही कुछ और कोर्स शुरू किए जाएंगे। पढ़ाई में देशों की सीमाओं की बंदिशें अवरोध न बने इसके लिए वर्चुअल कैंपस की शुरुआत की गई है। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. के. के. अग्रवाल ने कहा कि इनमें दो वर्ष का 'एमएस इन डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शामिल है। यूजी में डेटा साइंस और एआई में बीएस, बीसीए (ऑनर्स), बीबीए (ऑनर्स) और एक एकीकृत बीबीए-एमबीए प्रोग्राम शामिल है, जिसकी अवधि चार से पांच साल तक है। वहीं, पीजी में डेटा साइंस और एआई में एमएस, एमसीए और एमबीए जैसे दो साल के पाठ्यक्रम शामिल हैं। वोकल म्यूजिक, फैशन डिजाइन और कम्युनिकेशन...