बदायूं, अक्टूबर 12 -- एसएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में बच्चों की बस्ता सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने अपने-अपने बस्ता को सुंदर ढंग से सजाया। जिसमें कक्षा कक्षा एनसी से आशीष, एलकेजी से युग सोलंकी, यूकेजी से मनु पचौरी, कक्षा एक से हसनैन, दो से ध्रुव पचौरी, तीन से प्रियल, चार से खुशी, पांच से कविश पुरी, छह से जोया, सात से काव्या एवं आठ से यशिका ने अपनी कक्षा प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अवनेश शाक्य, प्रतियोगिता इंचार्ज शिवानी मिश्रा, मीनू सोलंकी, अमृतलाल शर्मा, अंजली मिश्रा, सेजल, रीना, मुस्कान, अंबिका, अनीता, मंजली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...