संभल, अक्टूबर 3 -- एसएम कालेज में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान शीर्षक के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राओं ने देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. एके अस्थाना और डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। महाविद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व रघुपति राघव राजा राम धुन प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाए । अमरजीत के नेतृत्व में राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी का आयोजन करते हुए हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, महात्मा गांधी ...