संभल, दिसम्बर 1 -- यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद के तत्वावधान में रविवार को एसएम इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया। इस दौरान कैडिट द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में कमान अधिकारी कर्नल अमित गणेश ने कैडेट्स को बधाई दी। इस अवसर पर ड्रिल प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास वार्ष्णेय प्रबंधक इंटर कॉलेज बहजोई उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार ने किया । जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने एनसीसी की सामाजिक भूमिका के बारे में कहाया। एसआईआर का वोटर संबंधी कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडेट्स राज आर्य 10 मीटर राइफल , अर्पित 10 मीटर पिस्टल, मोहम्मद उबैस कुराश को मेडल देकर सम्मानित कि...