कोडरमा, अप्रैल 11 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। सेक्रेड हार्ट स्कूल में शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावक शिक्षक संघ की अलग-अलग बैठक हुई। बैठक में नए सत्र की शुरुआत होने, एनटीए द्वारा आयोजित जेईई की परीक्षा में छात्रों की सफलता पर हर्ष,15 अप्रैल से डिजिटल लिटरेसी क्लास शुरू करने, आवश्यकता अनुसार नए शिक्षकों की बहाली करने, शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से इंटर कॉमर्स का क्लास शुरू करने सहित अन्य बातों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद दोनों समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। मौके पर जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह,एसएमसी अध्यक्ष मौसमी विश्वास, सचिव सह प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी, सदस्य राजकुमार बोहरा, सुरेंद्र मिस्त्री, मनीष कुमार, मिनी कुमारी, अमृता सिंह, उप प्राचार्...