साहिबगंज, नवम्बर 29 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जेटके पंयायत अर्न्तगत एनपीएस टोक बासको में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं माता समिति के गठन हेतु ग्रामीणों की बैठक शनिवार को बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा के उपस्थिति में हुई। ग्रामीणों की संख्या कम होने के कारण भीईसी का गठन नहीं हो सका। गठन हेतु अगली तिथि निर्धारित की गयी। मौके पर संचा पहाड़िया, सीआरपी ईश्वर पंडित, सहायक अध्यापक संदीप सौरव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...