गढ़वा, दिसम्बर 17 -- भवनाथपुर। विभागीय निर्देश के आलोक में सीआरपी प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भवनाथपुर में 16 से 17 दिसंबर को दो दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण दिया गया। स्मार्ट क्लास के माध्यम से वीडियो दिखाकर सीएमसी के महत्व को विस्तार पूर्वक बतलाया गया। उससे एसएमसी के सदस्य सहित विद्यालय के शिक्षक लाभान्वित हुए और सभी ने इसे विद्यालय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्रशिक्षण में एसएमसी अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, सचिव सत्य प्रकाश यादव, शिक्षक सदस्य मनोरमा टोप्पो, अजय कुमार वर्मा, चंद्रधन राम, एसएमसी सदस्य बिंदु देवी, मीना देवी, अगस्त कुमार रजक, ललिता देवी, बाल संसद प्रधानमंत्री जिया कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...