गौरीगंज, जुलाई 3 -- भादर। कम्पोजिट स्कूल भादर प्रथम में गुरूवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कूल चलो अभियान, नवीन नामांकन और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर विशेष चर्चा हुई। अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने,उनके गृह कार्य की कापियां देखने और छः से चौदह वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक शिव सिंह ने कहा मां की गोद शिशु की प्रथम पाठशाला होती हैं। माताएं अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जितना अधिक संवेदनशील होंगी,बच्चे उतना ही अच्छे बनेंगे। परिषदीय विद्यालय अब सुविधाओं के मामले में किसी भी मांटेसरी स्कूल से कम नहीं है। यहां निशुल्क ड्रेस, पाठ्य-पुस्तकों के साथ सीखने सिखाने के लिए लर्निंग बाई डूइंग लैब और लाइब्रेरी भी है।संजीव कुमार ने स्कूल चल...