नवादा, फरवरी 12 -- वारिसलीगंज, निसंवारिसलीगंज के एसएफसी के गोदाम में जमा चावल समाप्त हो गया है। जिस कारण वारिसलीगंज तथा काशीचक प्रखंड के लगभग एक सौ सात पीडीएस दुकानदारों को उपभोक्ताओं को देने के लिए चावल नहीं मिल रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। खासकर क्षेत्र के सैंकड़ों गरीब उपभोक्ता, जिन्हें सरकारी चावल और गेहूं पर ही निर्भर रहना पड़ता है उनके समक्ष खाने के लाले पड़ गए हैं। इस संबंध में वारिसलीगंज एसएफसी के सहायक प्रबंधक कुदंन कुमार गुप्ता ने बताया कि चावल का स्टॉक समाप्त हो गया है। अभी तत्काल गोदाम में गेहूं उपलब्ध है। चावल नहीं मिलने के कारण पीडीएस दुकानदारों को चावल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। बताया कि 14-15 फरवरी तक चावल आने की उम्मीद है। चावल आ जाने के बाद दुकानदारों को चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा। कहा कि वारिसल...