पटना, जनवरी 19 -- छात्र फेडरेशन की बिहार राज्य कमिटी ने पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर विरोध जताया। कमिटी के सदस्यों ने सोमवार को राज्य कार्यालय से स्टेशन गोलंबर तक जुलूस निकाल नारेबाजी की। कमिटी ने मामले की अविलंब जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक मदद की मांग की। कमिटी के सचिव देवदत्त कुमार वर्मा और अध्यक्ष क्रांति कुमारी ने राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न और हत्या की घटनाओं की कड़ी निंदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...