दरभंगा, जुलाई 14 -- दरभंगा। एसएन सर्राफ हॉस्पिटल, लहेरियासराय में रविवार को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) व ब्रोंकोस्कोपी तकनीकों पर केंद्रित सीएमई सह कार्यशाला हुई। अध्यक्षता प्रो. डॉ. एसएन सर्राफ, निदेशक, एसएन सर्राफ हॉस्पिटल ने किया। संयोजक डॉ. मकसूद आलम, कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट, एसएन सर्राफ हॉस्पिटल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. एसएन सर्राफ, डॉ. मकसूद आलम, डॉ. एसके मधुकर, डॉ. प्रकाश सिन्हा, डॉ. एके गुप्ता एवं डॉ. भरत ने किया। प्रथम सत्र में डॉ. आशीष कुमार झा, एसोसिएट प्रोफेसर, डीएमसीएच ने सीओपीडी पर नवीनतम शोध, निदान विधियां तथा आधुनिक उपचार पद्धतियों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इसके बाद डॉ. एसके मधुकर, पटना ने ब्रोंकोस्कोपी पर आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। डॉ. मधुकर एवं डॉ. मकसूद आलम ने दो रोगियों पर ला...