देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर प्रतिनिधि न्यायिक पदाधिकारी एसएन बारा को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर के सचिव बनाया गया है। वह पूर्व सचिव मयंक तुषार टोपनो के स्थान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पद का दायित्व संभालेंगे। लोगों को उम्मीद है कि डालसा अध्यक्ष-सह-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार के निर्देशन में नये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेहतर करेगा। आमलोग संविधान प्रदत्त अधिकारों का लाभ लेते हुए विधिक सेवा प्राधिकार की सेवाओं के तहत न्याय पाने में सक्षम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...