पीलीभीत, सितम्बर 29 -- एसएन इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत शक्ति मंच का गठन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने छात्राओं को इस मंच में पदाधिकारी और सदस्य के रूप में शामिल किया। महिला हेल्पलाइन नंबर (1090), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), पुलिस हेल्पलाइन नंबर (112) तथा एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्यप्रणाली को बताया गया। ताइक्वांडो और बॉक्सिंग की मूलभूत तकनीकों का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण शिक्षक यासीन अहमद खां एवं डॉ. तसलीम हसन खां द्वारा दिया गया। कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...