पीलीभीत, जनवरी 30 -- एक्सपायरी डेट की बोतल लगाए जाने से नवजात की मौत के मामले में एसएनसीयू स्टाफ के लोगों के बृहस्पतिवार को बयान दर्ज किए गए। इसके साथ ही जिस एंबुलेंस से नवजात को रेफर किया गया उस गाड़ी के स्टाफ के भी बयान दर्ज किए गए हैं। बयान की रिपोर्ट प्राचार्य को दी जाएगी। दो दिन पहले गांव गायबोझ के रहने वाले ग्रामीण के नवजात की एसएनसीयू में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था। परिजनों ने कई आरोप लगाए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। घटना को लेकर प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा और सीएमओ की ओर से जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था। एक दिन पहले स्टाफ के साथ मीटिंग के बाद गुरुवार को सीएमएस डॉक्टर रमाकांत सागर ने वार्ड में तैनात समस्त स्टाफ को अपने कार्यालय में तलब किया। सभ...