पलामू, दिसम्बर 15 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू में आन ड्यूटी नर्स रानी यादव को एमआरएमसीएच से विरमित कर सिविल सर्जन कार्यालय भेजा गया है। एमआरएमसीएच के अधीक्षक ने डॉ अजय कुमार ने निर्देश जारी किया है। एमआरएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि गठित जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित नर्स को विरमित किया गया है। संबंधित नर्स सिविल सर्जन कार्यालय से सूचीबद्ध है। इसलिए आगे की कारवाई वही से होगी। फिलहाल वह एमआरएमसीएच में सेवा नहीं देंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...