नोएडा, जून 17 -- नोएडा। प्रवीण नागर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एसएनडी एकेडमी ने जीत लिया। मंगलवार को पायनियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में एसएनडी ने न्यू बलाजी एकेडमी को छह विकेट से हराया। बारिश के कारण पूरा मुकाबला नहीं हो सका। डकवर्थ लुइस नियम से एसएनडी को जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू बालाजी एकेडमी ने अभिषेक भाटी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 264 रन बनाए। अभिषेक ने 120 रन ठोके। राज ने 58 रनों की अच्छी पारी खेली। एसएनडी की ओर से अमित ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनडी ने चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सक्षम चौधरी ने टीम के लिए सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। रिषभ चौधरी ने नाबाद 70 रन ठोके। न्यू बालाजी के प्रनीत तिवारी ने तीन विकेट झटके। टूर्नामेंट के श्रेष्ठ बल्लेबाज अभिषेक भाटी, श...