लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 27 मई से 26 जून तक होंगी। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक लोगों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 30 दिवसीय कार्यशाला में संगीत और नाट्य विधा के अन्तर्गत नौ कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अकादमी निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने बताया कि संगीत विधा के अन्तर्गत शास्त्रीय गायन (ख्याल, तराना), उपशास्त्रीय गायन (ठुमरी, दादरा, टप्पा एवं भजन), तबला वादन, कथक नृत्य एवं अवधी लोकगीत का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गायन, वादन एवं नृत्य कार्यशाला के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष होनी चाहिए। कार्यशाला सुबह सात बजे से 11 बजे एवं शाम चार से छह बजे तक संचालित होगी। वहीं नाट्य विधा के अन्तर्गत नाटक, नाट्य लेखन, कठपुतली निर्माल, उद्घोषक एवं फोटोग्राफी का प्...