अररिया, मई 9 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड इन दिनों किसानों के लिए मक्का तैयार कर सुखाने का सुलभ साधन बन गया है। जो बड़े व छोटे वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। स्थानीय प्रशासन समय रहते ध्यान नहीं दिया तो कभी भी दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। एसएच 91 किनारे बसे लोग बेरोकटोक मुख्य सड़क पर मक्का सुखाते हैं। मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड वर्तमान समय में रजनी से मुरलीगंज और मीरगंज से कुमारखंड तक जगह जगह आधे से अधिक अतिक्रमित रहता है। कारण यह है कि किसानों द्वारा बड़े पैमाने रोड पर मक्का तैयार करने, रखने और सुखाने का कार्य किया जा रहा है। लगभग सभी जगहों पर आधे रोड को पूरी तरह से बाधित कर अपना कार्य करना आदत सी हो गई। जिस कारण आवागमन करने वाले बड़े व छोटे वाहनों वाले को काफी परेशानी हो...