सुपौल, जून 22 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर-बलुआ एसएच 91 पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कारण बाइक सवार महिला को गंभीर चोटें आई। दरअसल, छातापुर प्रखंड के लालगंज तिलाठी निवासी प्रमोद दास एवं उनकी पत्नी प्रमिला देवी बाइक से बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बनैलीपट्टी अपने रश्तिेदार के यहां जा रहे थे। एसएच 91 विशनपुर चौधरी के समीप के बाइक के सामने एक कुत्ता आ जाने के कारण बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान उनकी पत्नी प्रमिला देवी सड़क किनारे जा गिरी। गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल में मौजूद चिकत्सिक डॉ दानिश की देखरेख में उक्त महिला का प्राथमिकी उपचार किया गया। इसके बाद महिला की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...