मधेपुरा, मई 20 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मुरलीगंज रेलवे ढ़ाला से लगभग सौ मीटर दक्षिण एसएच 91 मुख्य सड़क के बीच बना गड्ढा व जलजमाव खतरनाक साबित हो रहा है। एक से दो फीट गड्ढे में जल जमाव के कारण छोटे वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क में बने गड्ढे खतरनाक साबित हो रहा है। जिस कारण गड्ढे के पास टोटो और टेम्पो से सवारी को उतार कर आवागमन करने की मजबूरी है। वर्षो पूर्व से मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 रोड में नपं वार्ड 14-15 के बीच गड्ढा बना हुआ है। जिसमें हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव हो जाती है। जिस कारण आए दिन छोटे वाहन वाले चोटिल हो रहे हैं। खासकर टोटो और टेम्पो चालक किसी प्रकार की जोखिम उठाना नही चाहते हैं। स्थानीय टीप्पू यादव, रंजीत कुमार सिंह, मो जब्बार, गजेन्द्र पासवान ने कहा कि सड़क की स्थिति खतरनाक होती...