समस्तीपुर, फरवरी 18 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव के निकट एसएच 88 पर मंगलवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसकी पहचान रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 13 निवासी प्रदीप सहनी के रूप में हुई। घायल को इलाज के लिए सरायरंजन पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि ठोकर मारने वाले वाहन को जब्त कर चालक पर एफआईआर दर्ज करने व घायल के समुचित इलाज की व्यवस्था किया जाए। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थी जाम की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...