कटिहार, जनवरी 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि स्टेट हाईवे 77 पर पॉवर हाउस के निकट कब्रिस्तान के पास रविवार को टोटो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार भवानीपुर निवासी रविंद्र मंडल (40) का दाहिना पैर टूट गया था, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...