बेगुसराय, सितम्बर 28 -- खोदावन्दपुर। बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर शनिवार की रात कुण्ड ढाला के निकट सड़क हादसे में खोदावन्दपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं उनके पुत्र भी चोटिल हुए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दीपक कुमार को पटना रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात दीपक कुमार अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर बेगूसराय से खोदावन्दपुर लौट रहे थे। इसी दौरान कुण्ड ढाला के निकट विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र जख्मी हो गए। (नि.प्र.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...