बेगुसराय, सितम्बर 30 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। मेहदाशाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ स्थित मुस्लिम मुहल्ले के नजदीक बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 पर सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव निवासी रामनारायण चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के दो युवकों केशव और मुरारी के जख्मी होने की बात बताई जा रही है। बताया गया है कि दो मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर होने के कारण यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में धीरज बीच सड़क पर गिर पड़ा और किसी वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तीनों को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा। वहा...