बेगुसराय, सितम्बर 30 -- मंझौल, एक संवाददाता। बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाईवे-55 पर बसौना मोड़ डेंजर जोन बना हुआ है। इस तीखे मोड़ पर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष कई लोगों की जान जाती है। यह तीखा मोड़ काफी खतरनाक है। खम्हार कुंड ढाला के बाद बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाईवे पर यह बसौना तीखा मोड़ सबसे अधिक जानलेवा बना हुआ है। तीखे मोड़ पर वाहन या बाइकों की अत्यधिक रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण है। बसौना तीखा मोड़ पर आए दिन बाइक एवं वाहन में टक्कर होती रहती है। कुछ माह पूर्व शाहपुर निवासी सिउरी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की एक शिक्षिका की मौत यहीं पर बाइक दुर्घटना में हो गई थी। सोमवार की शाम में दो बाईकों की टक्कर में चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मकसपुर निवासी बाइक सवार 32 वर्षीय धीरज कुमार की मौत हो गई तथा दो अन्य बाइक सवार जख्मी हैं। खम्हार कुंड ढाला के पास...